उत्तर प्रदेशलखनऊ

एक बार फिर ताजा होंगी लोकार्पण समारोह की यादें

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह की यादें फिर से ताजा होंगी। एक साल पूरा होने पर मंदिर न्यास की ओर से भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है। धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बाबा का धाम गुलजार होगा। 15 दिसंबर की शाम को इलैयाराजा के सुर और साज का जादू काशीवासियाें के सिर चढ़कर बोलेगा। 
राज्य सभा के सांसद व पद्मश्री इलैयराजा शिवोहम की धुन श्रीकाशी विश्वनाथ के चरणों में अर्पित करेंगे। मंदिर प्रशासन की ओर से 15 दिसंबर के आयोजन में प्रस्तुति देने के लिए इलैयाराजा को पत्र भेजा गया है। इलैयाराजा के लाइव कंसर्ट के लिए मंदिर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। सहमति मिलने का इंतजार है। 


काशी तमिल संगमम के पहले दिन बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में इलैयाराजा ने अपनी टीम के साथ लाइव कंसर्ट दिया था। इस दौरान उन्होंने बाबा के धाम में भी संगीत के जरिए हाजिरी देने की इच्छा जताई थी। बता दें कि काशी तमिल संगमम से पहले श्री काशी विश्वनाथ धाम में भारत रत्न सुब्बुलक्ष्मी की आवाज में सुप्रभातम की शुरूआत हो चुकी है। 

Related Articles

Back to top button