उत्तर प्रदेशराज्य

ध्रुव कुमार सिंह ने दिया करणी सेना को बधाई

ध्रुव कुमार सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष ) ने श्री राजपूत करणी सेना स्थापना दिवस को दी हार्दिक बधाईया एवं अनंत शुभकामनायें ।

ध्रुव कुमार सिंह ने दिया करणी सेना को बधाई

करणी सेना का इतिहास 

भारत एक लोकतान्त्रिक देश है। और हमारे देश में हर किसी को अपनी बात कहने की पूरी आज़ादी है, वही करणी सेना का इतिहास भी देखा जाये तो ये संगठन भी उन्ही संगठन की तरह है जो अपनी बात को मनवाने के लिए कुछ भी कर सकता है।

करणी का उदेश्य  

इनका उद्देश्य राजपूतो में एकता कायम करके रखना ,उनके इतिहास की रक्षा करना ,राजपूती महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ,राजपूतो के हितो लिए लड़ना और उनको न्याय दिलवाना है।

करणी सेना का मतलब 

राजस्थान के जाने माने घरानो की देवी का नाम “करणी माता ” है ।वहाँ करणी माता का एक मंदिर भी है , वही इन सभी चीजों के कारण इस संगठन का नामकरण करणी माता के नाम पर ही पड़ा है।

 

Related Articles

Back to top button