उत्तर प्रदेशराज्य
राजकीय निर्माण निगम के खराब परफार्मेंस वाले एमडी बदले
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी सरकार ने खराब परफार्मेंस वाले राज्य सेतु निगम और राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक बदलने का फैसला किया है। योगेश पवार राजकीय निर्माण निगम और राकेश सिंह सेतु निगम के अगले एमडी होंगे। हालांकि, इस बारे में अभी औपचारिक आदेश जारी होना शेष है।
पिछले कुछ समय में सेतु निमग और निर्माण निगम के टर्न ओवर में भारी गिरावट आई है। इसके चलते मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में एक सर्च कमेंटी बनाई थी। इस कमेटी की संस्तुति के आधार पर ही बदलाव का फैसला किया गया।योगेश पवार ने पूर्व में सेतु निमग का एमडी रहते हुए भी अच्छे परिणाम दिए थे। वहीं, राकेश सिंह वर्तमान में सेतु निगम में संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात हैं। उन्हें तेजतर्रार अफसर माना जाता है।