रेस्टोरेंट में चल रहा था हुक्का बार, खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी उत्तर प्रदेश में हुक्का बार का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। इसका खुलासा सोमवार रात कानपुर में खाद्य विभाग (एफडीए) की छापेमारी से हुआ। टीम ने थाना स्वरूपनगर में संचालित रेस्टोरेंट में छापा मारकर होटल संचालक पर जुर्माना लगाया है। साथ ही मौके से पांच हुक्का जब्त किया गया। होटल के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। छापेमारी के वक्त मौजूद लोग अपना चेहरा छिपाते नजर आए।
1200 रूपए का लगाया जुर्माना
थाना स्वरूपनगर अंतर्गत आर्य नगर स्थित नवाब रेस्टोरेंट में खाद्य विभाग ने पुलिस टीम के साथ सोमवार की रात छापा मारा। इस दौरान कुछ नवयुवक हुक्का पार्टी करते हुए टीम को मिले। युवकों की डिटेल लेने के बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया। वहीं, नवाब रेस्टोरेंट्स पर 1200 रुपए का जुर्माना लगाया गया और एफडीए रेस्टोरेंट लाइसेंस निलंबन की भी कार्रवाई करेगी।
एफडीए के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि नवाब रेस्टोरेंट में हुक्का पार्टी होने की जानकारी मिली थी। छापेमारी के दौरान कुछ युवक मिले हैं और मौके से पांच हुक्का मिले है जिन्हें जब्त कर लिया गया। रेस्टोरेंट्स संचालक के ऊपर जुर्माना लगाते हुए उसके रेस्टोरेंट्स के लाइसेंस निलंबन की भी कार्रवाई की जा रही है।
चेहरा छिपाते नजर आए लोग।
कोरोना संक्रमण के चलते लगाई थी हुक्का बार पर रोक
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट ने एक सितंबर को प्रदेश में हुक्का बार के संचालन पर रोक लगा दी थी। सरकार को निर्देशित किया था कि रेस्टोरेंट में किसी भी प्रकार से हुक्का पार्टी नहीं होनी चाहिए क्योंकि ऐसी पार्टियों से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है।