अग्निपथ पर बढ़े कदम, युवाओं को भा रही योजना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यह युवाओं में देश रक्षा का ही जुनून है कि दो साल बाद जब उन्हें सेना में शामिल होने का अवसर मिल रहा है तो उनका जोश हाई है। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को लेकर उठे तमाम विवादों को दरकिनार करते हुए युवाओं ने यूपी की शुरुआती तीन भर्ती कार्यालयों की ओर से होने वाली रैली के लिए रिकार्ड आनलाइन आवेदन किए हैं।
पश्चिम यूपी के इन तीन जोन के 33 जिलों के 4.40 लाख युवाओं ने आनलाइन पंजीकरण कर लिया है, जबकि लखनऊ सहित शेष जिलों के अभ्यर्थियों के लिए पांच अगस्त से आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।सेना भर्ती कार्यालय बरेली की भर्ती रैली के लिए आनलाइन पंजीकरण की तिथि समाप्त हो चुकी है, जबकि मेरठ और आगरा भर्ती कार्यालय से आने वाले जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए आनलाइन पंजीकरण बुधवार को भी किया गया। सेना में अग्निवीर सैनिक जीडी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसकी तिथि भी सेना की ओर से घोषित हो चुकी है