लखनऊ चिड़िया घर में लें ‘पार्टी आन व्हील्स’ का आनंद
स्वतंत्रदेश ,लखनऊलखनऊ के प्राणि उद्यान में अब कोई भी पार्टी ऑन व्हील्स का आनंद ले सकता है। इसके लिए एक नियत राशि का भुगतान करना होगा। पार्टी में 30 से 50 लोग तक शामिल हो सकते हैं।
पार्टी के शौकीनों के लिए लखनऊ प्राणि उद्यान में लुत्फ लेने का शानदार मौका है। यहां पर बाल ट्रेन (Toy Train) के लिए 5100 रुपये भुगतान कर कोई भी पार्टी का आयोजन कर सकता है। हालांकि, बुकिंग सिर्फ दो घंटे के लिए ही होगी।
लखनऊ प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा का कहना है कि बाल रेल 5100 रुपये का भुगतान कर दो घंटे के लिए बुक कराई जा सकेगी। इसके लिए प्राणि उद्यान में संचालित कैंटीन व फूडकोर्ट द्वारा मेन्यू उपलब्ध कराए जाएंगे जो कि 300, 400 और 500 के होंगे। बुकिंग कराने वाला व्यक्ति इनमें से कोई भी मेन्यू बुक करवा सकेगा। पार्टी ऑन व्हील्स में अधिकतम 30-50 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें