अफसरशाही भारी या सरकार!
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:योगी सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे का मामला शांत हो गया। मगर 5 से ज्यादा विभागों में IAS अधिकारियों और मंत्रियों के बीच खींचतान सामने आ गई है। प्रदेश में योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे हो गए हैं। पिछली सरकार से तैनाती पाए अधिकारी मंत्रियों पर भारी पड़ रहे हैं।जल शक्ति विभाग के राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखा। जिसमें जिक्र था, “दलित होने के नाते अधिकारी मेरी सुनवाई नहीं करते हैं।” दिनेश खटीक ने गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। लखनऊ में सीएम योगी से मिले। फिर उनका स्टेटमेंट आया, “पहले जैसा फिर से काम करता रहूंगा।”

अब जिक्र स्वास्थ्य विभाग का। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने विभाग में हुए तबादलों पर रिपोर्ट तलब की है। बृजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को पत्र लिखकर कहा, “ट्रांसफर नीति लागू है। कई ट्रांसफर गलत हुए हैं।” मामला इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच बैठा दी। फिलहाल रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग में कार्रवाई नहीं की गई।