उत्तर प्रदेशराज्य
इकाना में गरजेगा बल्ला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दुनिया भर के दिग्गज रिटायर्ड खिलाड़ी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अपने जौहर का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। 6 से 16 सितंबर तक स्टेडियम में सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी। यह क्रिकेट टूर्नामेंट सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए खेली जाती है।
पिछली बार यह टूर्नामेंट रायपुर में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान समेत दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा लीजेंड्स क्रिकेट लीग भी 17 से 28 सितंबर तक इकाना स्टेडियम में ही खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में भी क्रिकेट को अलविदा कहने वाले खिलाड़ी ही प्रतिभाग करते हैं।