आठ बार बढ़ी CNG की कीमत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कीमतों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। प्रयागराज में डीजल जहां 90 रुपए में और सीएनजी 87.50 रुपए में बिक रही है। सात माह पहले यानी एक जनवरी को सीएनजी यहां 75.10 रुपए प्रति किलो थी। सात माह में सीएनजी की कीमत में करीब 12 रुपए प्रति किलो बढ़ोतरी हुई है।
ऐसे में अब लोग सीएनजी वाहनों से भी दूरी बनाकर पेट्रोल की तरफ बढ़ रहे हैं। पेट्रोल की कीमत भी कुछ दिन पहले 100 रुपये के पार पहुंच गई थी, लेकिन अभी पेट्रोल 96.65 प्रति लीटर है। पहले सीएनजी और डीजल-पेट्रोल के दामों में काफी अंतर होने की वजह से लोग सीएनजी वाहन लेने में दिलचस्पी रखते थे।
पेट्रोल और डीजल की कीमत में रहा उतार-चढ़ाव
पेट्रोल और डीजल की कीमत में अप्रैल के बाद से उतार चढ़ाव जारी रहा। चार माह में छह बार पेट्रोल के दाम बढ़े और घटे। यही हाल डीजल में भी रहा। अप्रैल के पहले सप्ताह में पेट्रोल की कीमत 102.53 रुपए प्रति लीटर थी, जो 22 मई से स्थिर है। अभी पेट्रोल 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.85 रुपए प्रति लीटर है।