शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश को लिखा पत्र
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राष्ट्रपति चुनाव के मतदान से एक दिन पहले शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव को पत्र लिखा। यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद के समर्थन पर पुनर्विचार करने की बात कहते हुए मुलायम सिंह यादव के अपमान करने का हवाला भी दिया। शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अंग्रेजी खबर का ट्वीट लिखते हुए कहा था कि यशवंत सिन्हा ने 2013 में रक्षा मंत्री मुलायम सिंह को आईएसआई एजेंट बताया था।
“शिवपाल के पत्र में अखिलेश के लिए क्या लिखी बातें”
शिवपाल यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के शुभचिंतकों का यह ध्यान एक बेहद गरीब व संवेदनशील विषय की ओर दिलवाना चाहता हूं। अजीब विडंबना यह है कि समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया। जिसमें हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा और ऊर्जा से स्रोत नेताजी रक्षा मंत्री काल में पाकिस्तानी गुप्तचर संस्था आईएसआई का एजेंट बताया था।