मंकीपॉक्स केस मिलने के बाद यूपी हाईरिस्क
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:मंकीपॉक्स वायरस की एंट्री भारत में हो चुकी है। केरल में इस वायरस का पेशेंट मिला है। इसका सबसे ज्यादा असर यूपी के लखनऊ पर पड़ा है। यहां 10 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन हुआ। इसके इनॉगरेशन में एक हजार से ज्यादा लोग संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE से केरल होकर यूपी में आए थे।ऐसे लोगों को अब ट्रेस किया जा रहा है। संक्रमित आएं मरीज की भी ट्रेवल हिस्ट्री देखी जा रही है।
यूपी में फिलहाल मंकीपॉक्स वायरस की जांच नहीं हो पा रही है। यहां से सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए NIV पुणे भेजे जा रहे है। अब तक प्रदेश में 12 से ज्यादा ऐसे संदिग्ध सैंपलों को पुणे भेजा जा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये रही है कि उनमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मगर सतर्कता के लिहाज से सैंपल कनेक्शन बढ़ाया जा रहा है।
45 साल से कम उम्र के लोग होंगे मंकी पॉक्स के सॉफ्ट टारगेट
महज 10 वीक के भीतर दुनियाभर के 73 देशों के लोगों को ये वायरल अपनी जद में ले चुका है। विशेषज्ञों की माने तो भारत में 45 साल से कम उम्र की आबादी मंकीपॉक्स के लिए सॉफ्ट टारगेट हो सकती है।