अखिलेश यादव पर महिला आयोग नाराज
स्वतंत्रदेश लखनऊ:राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ यूपी DGP से शिकायत की है। आयोग ने अखिलेश के ‘सिर्फ मुख नहीं शरीर भी माफी’ वाले ट्वीट को संज्ञान लिया है। यह ट्वीट भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ थी। आयोग ने अपने लेटर में निष्पक्ष और समय पर जांच की मांग की है।
आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अपने लेटर में IPC के 3 धाराओं का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा, ”अखिलेश यादव ने लोगों को नूपुर शर्मा पर हमला करने के लिए उकसाया है।” उन्होंने DGP से IPC की धारा 506, 509 और 504 के तहत केस दर्ज कर 3 दिन के भीतर अवगत कराने की बात कही है।
रेखा शर्मा ने सोमवार सुबह अखिलेश यादव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ”खुद को एक पार्टी का नेता कहने वाले इस आदमी को देखो। यह लोगों को नूपुर शर्मा पर हमले के लिए उकसा रहा है। मैं यूपी पुलिस और डीजीपी को लेटर लिखकर इनके खिलाफ ऐक्शन की मांग कर रही हूं। सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि मामले में स्वत: संज्ञान लें।”
महिला आयोग ने शिकायत में लिखा है, ”आयोग ने अखिलेश यादव का श्री मति नूपुर शर्मा के खिलाफ नफरत और बुरी भावना भड़काने वाला और दो धार्मिक समूहों के बीच सांप्रदायिक अशांति बढ़ाने वाला ट्वीट देखा, जो निंदनीय है।