दिल्ली रोड पर चला निगम का बुलडोजर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुरादाबाद में नगर निगम की टीम ने बुधवार को दिल्ली रोड पर अभियान चलाकर अतिक्रमण तोड़ा। टीम ने मानसरोवर कालोनी के गेट से अभियान शुरू करके मझोली चौराहे तक ड्राइव चलाई। इस दौरान नालों पर हुए अस्थाई अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया गया।
टीम ने पार्शवनाथ प्लाजा के बाहर खड़ी कारों का चालान काटा। इस दौरान सड़क किनारे ठेले और फड़ लगाने वालों में खलबली मची रही। निगम की टीम ने सड़क के दोनों तरफ अभियान चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया। हालांकि इस दौरान सड़क की जमीन पर हुए पक्के निर्माणों को नहीं तोड़ा गया।नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को टीम ने गांगन तिराहे पर बने अस्थाई अतिक्रमण ध्वस्त किए थे। लेकिन निगम की टीम पर इस अभियान के दौरान पहले दिन से ही पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। कहीं अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है तो कहीं -कहीं हुए अवैध निर्माणों को छोड़ देने के आरोप भी निगम की टीम पर लगे हैं।