बस अड्डे पर हादसे के बाद नया फरमान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : झकरकटी बस अड्डे पर गुरुवार को हादसे के बाद नया फरामान जारी किया गया है। बस चालक अब स्टेशन के बाहर सवारी नहीं बिठाएंगे और न ही बस को रोककर खड़ा करेंगे। वहीं नगर निगम ने भी बस स्टेशन के बाहर और आसपास का अतिक्रमण हटवा दिया है। इससे जाम की स्थिति न रहे और यातायात सुचारु बना रहे।
कानपुर के झकरकटी बस अड्डे की बजाय चालक व परिचालक सड़क के दूसरी तरफ बसों की लाइन लगाकर सवारियों को भरते हैं। इससे जाम की स्थिति बनी रहती है वहीं हादसे का खतरा भी रहता है। गुरुवार को हुए हादसे में बस का रुख बस अड्डे की ओर न होकर दूसरी तरफ बसों की ओर होता तो वहां खड़ी दर्जनों सवारियां इसकी चपेट में आ जातीं। बस चालकों को निर्देश दिए गए कि सवारियों को बस अड्डा परिसर में ही बैठाया जाए। बस भरने के बाद दरवाजे बंद कर उसके आगे ले जाया जाए। सड़क पर गेट खोलकर सवारियां भरी गईं या बसों को खड़ा किया गया तो चालान किया जाएगा।
बस अड्डे के बाहर हटाया अतिक्रमण
झकरकटी बस अड्डे पर गुरुवार को हादसे के बाद प्रशासन ने आस-पास दुकानों व अवैध कब्जों को हटाया गया। बस स्टेशन के पास अवैध टेंपो स्टैंड हटाने के भी निर्देश दिए गए। क्रेन से सड़क के उस पार खड़ी बस को भी उठाया गया। अधिकारियोंं ने बस अड्डे के आस-पास किसी तरह का अतिक्रमण नहीं होने देने के निर्देश दिए। दुकानों का सामान उठाकर नगर निगम दस्ता अपने साथ ले गया।