उत्तर प्रदेशराज्य
मंकीपॉक्स और कोरोना को लेकर रहें सतर्क
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 की बैठक की। इसमें उन्होंने अन्य प्रदेशों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अलर्ट रहने की बात कही। सीएम ने अफसरों को मंकीपॉक्स को लेकर भी सतर्क रहने के निर्देश दिया।
इस दौरान सीएम ने कहा कि यूपी ने मंगलवार को प्रदेश में 33 करोड़ टीका डोज देने का आंकड़ा पार कर लिया। अब तक 33 करोड़ 65 हजार 482 टीके की डोज दी जा चुकी हैं। जिसमें 17 करोड़ 46 लाख 31 हजार 900 को पहली डोज और 15 करोड़ 22 लाख 7 हजार 334 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक यूपी में 32 लाख 26 हजार 248 को प्रीकॉशन डोज भी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण के मामले में यूपी लगातार पहले नंबर पर बना है।