राधेलाल परंपरा के मैनेजर को पीटा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अयोध्या हाइवे पर कमता तिराहे पर स्थित राधेलाल परंपरा स्वीट्स की दुकान पर दो दिन पहले देर रात चार युवकों ने आकर मैनेजर को धमकी दी और एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। विरोध पर पिटाई की। शोरगुल सुनकर सुरक्षाकर्मी दौड़ा तो उस पर भी हमला कर दिया। वहीं कैश बॉक्स भी लूटने की कोशिश की गई। जब नाकाम हो गए तो दो दिन में बम से दुकान उड़ाने की धमकी दी। सुरक्षाकर्मी की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विभूतिखंड डॉ. आशीष मिश्रा के मुताबिक, मूलरूप से हरदोई बेनीगंज निवासी अभिषेक तिवारी विक्रांतखंड-3 अल्फा टॉवर स्थित राधेलाल परंपरा स्वीट्स में सुरक्षा कर्मी हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले रात करीब दस बजे कार सवार चार लोग दुकान पहुंचे। उन्होंनेे दुकान के मैनेजर अनुज से गाली-गलौज करते हुए धमकाकर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। दुकान में मौजूद कस्टमर डरकर भाग गए। अनुज ने रुपये देने से इनकार किया तो दबंगों ने उन्हें बेरहमी से पीटा। सुरक्षाकर्मी अभिषेक मदद के लिए दौड़ा तो दबंगों ने उसे भी मारा। मारपीट में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड डॉ. आशीष मिश्रा के मुताबिक, दुकान के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।