उत्तर प्रदेशराज्य

सम्राट पृथ्वीराज पर ट्विटर वॉर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपनी कैबिनेट के साथियों के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी और फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।

इस पर सपा अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा जिस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें जवाब दिया है और कहा कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में आपका क्या कहना है इस पर विचार स्पष्ट करें।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व अखिलेश यादव।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व अखिलेश यादव। 

अखिलेश यादव ने लोकभवन में फिल्म की स्क्रीनिंग पर कहा कि लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फिल्म देख रही है। वैसे फिल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुक़सान नहीं होता।

अखिलेश यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान हालत भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती।

इस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव जी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है। आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button