उत्तर प्रदेशराज्य

किस्तों में जमा कर सकेंगे बिल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी के तीन करोड़ बिजली कस्टमर के काम की खबर है। अगर आपके पास बिजली बिल जमा करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है तो आप पार्ट पेमेंट यानी किस्तों में बिल जमा कर सकेंगे। इस सुविधा की खास बात यह है कि इसमें पार्ट पेमेंट को आप खुद तय कर सकते हैं। इसके लिए एक्सईएन और एसडीओ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। पावर कॉर्पोरेशन के एमडी पंकज कुमार ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

ऑनलाइन-काउंटर दोनों जगह मिलेगी सुविधा

कस्टमर को यह पार्ट पेमेंट ऑनलाइन और काउंटर दोनों पर करने की सुविधा होगी। इसमें एक शर्त यह है कि कम से कम 100 रुपए जमा करना होगा। उससे कम की राशि पार्ट पेमेंट में स्वीकार नहीं होगी। कस्टमर महीने में कई बार यह पार्ट पेमेंट जमा कर सकते हैं। यह सुविधा पूरे प्रदेश में एक जून से लागू हो जाएगी।

कटा कनेक्शन जोड़ने के लिए 25 परसेंट पेमेंट देना होगा
बिजली विभाग ने बकाए कनेक्शन को जुड़वाने के लिए भी राहत दी है। कस्टमर अगर बकाया राशि का 25 फीसदी अमाउंट जमा करता है तो उसका कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। अभी तक कम से 50% राशि देनी पड़ती थी। वह भी अधिकारी के विवेक पर था कि वह कनेक्शन जोड़ेगा या कटा रहेगा। ऐसे में ज्यादातर मौके पर पूरा पैसा लेकर ही कनेक्शन जोड़ा जाता था। यहां तक की एमडी को भी केवल 40% तक छूट का अधिकार था।

एक करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदा
बिजली विभाग की इस सुविधा का फायदा एक करोड़ से ज्यादा कस्टमर को मिलेगा। अफसरों के मुताबिक, प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा कस्टमर कई बार नियमित बिल जमा नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए पार्ट पेमेंट की सुविधा काफी फायदेमंद होगी। इस नई सुविधा से जहां कस्टमर को फायदा होगा। वहीं, विभाग को भी रेवेन्यू में इजाफा होने की उम्मीद है।

97 हजार करोड़ तक पहुंच गया बिजली विभाग का घाटा
पावर कॉर्पोरेशन का घाटा मौजूदा समय करीब 97 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। उम्मीद है कि पार्ट पेमेंट की सुविधा देने के बाद विभाग का रेवेन्यू बढ़ेगा। घाटे की एक बड़ी वजह बिजली कस्टमर का बकाया है। प्रदेश में लाखों की संख्या में ऐसे कस्टमर हैं, जिनका बिजली बिल लंबे समय से बकाया है।

Related Articles

Back to top button