मंकी पॉक्स फैला तो बच्चों के लिए होगा घातक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दुनिया भर के 19 देशों में फैल चुके रहस्यमय वायरस मंकी पॉक्स को लेकर उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी हो चुका है। केंद्र से एडवाइजरी मिलने के बाद यूपी के स्वास्थ्य महानिदेशालय ने मसौदे को तैयार करके सभी जिलों के CMO को भेज दिया है।
मंकी पॉक्स एक वायरल बीमारी है जो किसी जानवर जैसे कि गिलहरी, चूहा या बंदर से इंसान में फैलती है। WHO की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 6 मई से अब तक यह 19 देशों में फैल चुका है। इस बीमारी के प्रमुख लक्षणों में बुखार, मांसपेशियों में दर्द, गिल्टियों का उभर कर आना और त्वचा पर छाले पड़ने या रेशे जैसी स्थिति होना है। हालांकि उत्तर प्रदेश तक इस बीमारी के आने की संभावना अभी कम है, पर सतर्कता जरूरी है।ये देखा गया है कि बच्चों में यह बीमारी ज्यादा असर करती हैं और घातक भी हो सकती है। खास तौर पर कम इम्युनिटी वाले बच्चों में और कुपोषित बच्चों में इसके गंभीर परिणाम आ सकते हैं। इसलिए बच्चों को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है।घर में यदि किसी को इसके लक्षण हों तो सबसे पहले मरीज को अलग कर दें। उसके खानपान पर खास ध्यान दें और साफ सफाई को लेकर सजग रहें। चाहे टेली-मेडिसिन या डॉक्टर के पास जाकर सलाह लें। खुद से दवा लेने के चक्कर में कतई न पड़ें।