उत्तर प्रदेशलखनऊ

NSUI ने एयरपोर्ट के बाहर पर फूंका यूपी सरकार का पुतला

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ: चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट का रखरखाव अडानी ग्रुप को दिए जाने के खिलाफ कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने मंगलवार की देर रात एयरपोर्ट के बाहर कुछ देर प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार और गौतम अडानी का पुतला फूंका। एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद तारिख ने बताया कि हम 15- 16 कार्यकर्ताओं ने रात करीब 10 बजे एयरपोर्ट के बाहर पुतला फूंका और प्रदर्शन किया। ये कार्यकर्ता पुलिस के आने से पहले ही पुतला फूंक कर भाग निकले। तारिख ने बताया कि हम अडानी ग्रुप को एयरपोर्ट सौंपने का विरोध करते हैं। इसलिए हमने कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार का पुतला फूंका है। हमने एयरपोर्ट के बाहर पुतला फूंका कार्यकर्ताओं ने अडानी ग्रुप का भी विरोध किया।

रात करीब 10 बजे एयरपोर्ट के बाहर पुतला फूंका और प्रदर्शन किया।

गौतलब है क‍ि चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का जिम्मा एक नवंबर से अडानी ग्रुप के हाथ में हो गया है। पिछले साल फरवरी में केंद्र सरकार ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के बाद अडानी ग्रुप को लीज पर लखनऊ एयरपोर्ट देने का लेटर ऑफ इंडेंट जारी किया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अब सिर्फ विमानों के ऑपरेशन के लिए एटीसी और नेवीगेशन की जिम्मेदारी रहेगी। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकास और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह फैसला हुआ है।

Related Articles

Back to top button