कांग्रेस पर फिर साधा निशाना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:हार्दिक पटेल ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करती है। वो हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करती हैं। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के नेता ने बयान दिया है कि राम मंदिर की ईंटों पर कुत्ते पेशाब करते हैं। एक दूसरे ट्वीट में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से सवाल करते हुए पूछा कि उनकी भगवान श्री राम से क्या दुश्मनी हैं।
गुजरात में पाटीदार समुदाय से आने वाले हार्दिक पटेल ने पिछले दिनों पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद से वह कांग्रेस पर लगातार हमले कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में कहा है कि उनकी कई कोशिशों के बावजूद पार्टी देश हित और समाज हित के विपरीत काम कर रही है।