श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ान जल्द
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अगले वर्ष मार्च माह तक रामनगरी के श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ानें प्रारंभ हो जाएंगी। रनवे का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसका निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में दो हजार 250 मीटर लंबा व 45 मीटर चौड़ा रनवे निर्मित होगा। दूसरे चरण में इसकी लंबाई बढ़ा कर साढ़े तीन हजार मीटर की जाएगी। इन दिनों निर्माण कार्य में तेजी लाने की तैयारी पुख्ता की जा रही है। बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री, मोरंग व गिट्टी आदि की आपूर्ति हो रही है।
सामग्री को मिक्स करने के लिए बड़ा बैचिंग प्लांट भी स्थापित किया जा चुका है। इसी से गिट्टी, मोरंग, सीमेंट व अन्य निर्माण सामग्री को निर्धारित तापमान पर मिक्स कर रनवे ढाला जाएगा। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य में तेजी दिखेगी। रनवे निर्माण के लिए आधारभूत कार्य किया जा रहा है, जो निर्धारित समय में पूरा किया जाना है।
कार्यदायी संस्था का कार्यालय तैयार किया गया है। अधिकारी व कर्मचारी यहीं पर कैंप कर रहे है। रनवे बेंगलुरु तथा टर्मिनल भवन, फायर स्टेशन व ट्रैफिक कंट्रोल भवन दिल्ली की संस्था निर्मित करेगी। श्रीराम एयरपोर्ट टर्मिनल का भवन का निर्माण राममंदिर की तर्ज पर होना है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच 317.855 एकड़ भूमि का एग्रीमेंट पहले ही हो चुका है।