लखनऊ की मशहूर नवाब ब्रांड का नाम बदला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना काल बीतने के बाद करीब दो साल से सूनी पड़ी आम की मंडियों में इस बार रौनक होने के आसार हैं। विदेश में महक बिखेरने को बेताब आम की खास किस्मों के निर्यात की तैयारियां शुरू हो गई हैं। खास बात यह है कि इस बार फलों का राजा दशहरी आम देश की अत्याधुनिक एसी मंडी में शान के साथ अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराएगा। निर्यातकों के साथ बैठकों का दौर जारी है। इस बार नवाब नाम से नहीं शहीदों के ऐतिहासिक स्थल ‘काकोरी’ के ब्रांड नाम से विदेश में अपनी पहचान दर्ज कराएगा।
इसके लिए मंडी प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं। आम की पैकिंग के लिए बाकायदा डिब्बे बनाए गए हैं। जिन्हें ब्रांड प्रोमोशन के तौर पर आगे बढ़ाया जाएगा। अब तक विदेशों को निर्यात किए जाने वाले आम की पैकिंग एवं अन्य तैयारियां ज्यादातर निर्यातक स्वयं ही करते थे। पिछली बार की तरह इस बार विशेष पैकिंग बाक्स में काकोरी ब्रांड नाम से विदेश भेजा जाएगा।