लखनऊ का नाम भी बदलने का संकेत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदला गया। उनकी सरकार के दूसरे कार्यकाल में राजधानी लखनऊ का नाम बदलने के संकेत मिलने लगे हैं। लखनऊ के सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ दौरे पर 14 मई को प्रख्यात साहित्यकार पद्मश्री विद्या बिंदु सिंह ने लखनऊ का नाम लखनपुरी करने की मांग रखी तो कल सीएम योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट से इसको मजबूती मिली है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोमवार को लखनऊ दौरे पर चौधरी चरण सिंह इंटरनेशल एयरपोर्ट, अमौसी पर लैंड करने के बाद उनके स्वागत में सीएम योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट के बाद तो इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब लखनऊ का भी नाम बदलने के संकेत मिलने लगे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया था कि शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह ट्वीट अमौसी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए खींची गई फोटो को टैग करते हुए किया है। इस ट्वीट के बाद संकेत मिलने लगे हैं कि लखनऊ का नाम लक्ष्मण जी के नाम पर किया जा सकता है। अटकलें इसलिए भी लगाई जा रही हैं, क्योंकि इससे पहले लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुरी, लक्ष्मणपुरी और लखनपुर करने की मांग उठाई जा चुकी है।पहले कार्यकाल में प्रारंभ हुआ शहरों के नए नामकरण का काम अभी भी जारी रहेगा। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या करने के बाद कई अन्य शहरों के नाम बदलने की भी मांग तेजी से उठ रही है। अब राजधानी लखनऊ की बारी है। पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टंडन ने इसके लिए सरकार से गुजारिश की थी। उन्होंने कहा था लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर करना चाहिए। उन्होंने कहा था कि लखनऊ को लक्ष्मण ने बसाया था और लखनऊ शहर को धार्मिक ग्रंथों के अनुसार लक्ष्मणपुर के नाम से जाना जाता था।