इन जिलों में चेतावनी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में मौसम ने फिर से करवट ली है। प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में हल्की बारिश ने उमस और गर्मी बढ़ा दी है। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश और तूफान की संभावना है। यूपी के कई शहरों में पछुआ के प्रभाव से अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास व उससे ऊपर चला गया है।बांदा, झांसी, कानपुर, प्रयागराज, उरई, गोरखपुर और वाराणसी में हल्की बारिश के साथ तूफान की चेतावनी जारी की गई है।
प्रदेशभर में शुक्रवार को चढ़े पारे से गर्मी बढ़ी है। लखनऊ समेत अधिकांश जिलों में पारा 40 से 48 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। कुछ जगह तो धूल भरी तेज हवाएं चलीं तो कुछ शहरों में बादल, चमक । प्रदेश के बांदा, झांसी, कानपुर, प्रयागराज, उरई और हमीरपुर जिलों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक पर दर्ज किया गया। शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।