उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में बारिश की संभावना

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में गर्मी के तेवर थोड़े से कम हुए हैं। आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर समेत कई शहरों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। लखनऊ और मेरठ के साथ-साथ आस-पास के जिलों में मौसम साफ रहने और धूप निकलने की उम्मीद है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 40°C से नीचे या इसके आस-पास है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी और लू से राहत रहेगी।

लखनऊ के कुछ इलाकों में बुधवार सुबह बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है।

6 जिलों में जारी किया गया अलर्ट
प्रदेश की राजधानी लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी और गाजीपुर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूर्वांचल से लेकर अवध के क्षेत्र में बारिश होगी।लखनऊ के तेलीबाग इलाके में बुधवार सुबह बारिश हुई है। मौजूदा समय में समुद्री तूफान आसनी पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है। अगर यह तूफान इसी क्षेत्र में बना रहा तो प्री मानसून की संभावना और बढ़ जाएगी। बंगाल से उठने वाले समुद्री तूफान का असर उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों पर साफ देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button