उत्तर प्रदेशराज्य
आज से दो रुपये महंगा हुआ
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में घरेलू रसोई गैस में शनिवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई ही थी। उसके अगले ही दिन लोगों को महंगाई का एक और झटका लग गया। आम लोगों की जेबें ढीली होती जा रही हैं।
लगातार बढ़ रही प्राकृतिक गैसों की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के चलते सीएनजी के दामों में दो रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। सीएनजी के दाम अब लखनऊ में 85.80 पैसे प्रति किलोग्राम होगी। नई दरें नौ मई की सुबह से लागू हो जाएंगी। अभी तक लखनऊ में सीएनजी के दाम 83.80 पैसे प्रति किलोग्राम थे ।