ताजमहल की सुरक्षा और मजबूत होगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भारत सरकार द्वारा मथुरा काशी और अयोध्या जैसे धार्मिक स्थलों समेत महत्वपूर्ण स्मारकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाई गई कमेटी के साथ एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार ने ताजमहल का जायजा लिया। गोरखनाथ मंदिर में हुए आतंकी हमले के बाद सभी स्मारकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है और जो भी कमियां नजर आ रही हैं, उन्हें दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार स्मारक सुरक्षा समिति के अधिकारियों के साथ सुबह ताजमहल पहुंचे। इस दौरान पुरातत्व विभाग, सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
एडीजी ने ताजमहल के नए वाच टावर से लेकर परिसर के अंदर और बाहर के चप्पे – चप्पे का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था के डिजाइन को बारीकी से जांचा। निरीक्षण के बाद उन्होंने ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बताया और भविष्य में सभी धर्मस्थलों और स्मारकों की सुरक्षा को और मजबूत करने की बात कही।