उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी परिवहन ने लागू की नई व्यवस्था

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:खुशखबर! परिवहन निगम की बसों में आनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को टिकट रद कराने पर रिफंड के पैसे के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। अधिकतम 48 घंटे के भीतर रिफंड की धनराशि उसके खाते में होगी। पहले यात्री को अपने टिकट रिफंड का पैसा वापस पाने में आठ से दस दिन का समय लग जाता था। यात्रियों की इस तरह की शिकायतों के बाद निगम प्रबंधन लंबे समय से नई व्यवस्था का ट्रायल कर रहा था। व्यवस्था फुलप्रूफ होने के बाद इसे शुरू कर दिया गया है।

परिवहन निगम के महाप्रबंधक अनंग मिश्र ने बताया क‍ि डेबिट क्रेडिट समेत विभिन्न कार्ड अथवा नेट बैंकिंग का प्रयोग करने वालों का भुगतान बैंकों की अलग-अलग व्यवस्था के कारण अधिकतम दो दिन में यात्री के खाते में पहुंच जाएगा।

परिवहन निगम के महाप्रबंधक अनंग मिश्र ने बताया कि अब यह प्रणाली पूरी तरह से आटोमेटिक है। आईटी के इंचार्ज यजुवेंद्र कुमार ने बताया कि अगर यात्री ने यूपीआई, क्यूआर कोड आदि से स्कैन कर टिकट के पैसे का भुगतान किया है, तो वह जैसे ही वह अपना टिकट निरस्त करेगा उसका पैसा कुछ ही मिनटों में उसके खाते में पहुंच जाएगा।

वहीं डेबिट, क्रेडिट समेत विभिन्न कार्ड अथवा नेट बैंकिंग का प्रयोग करने वाले यात्रियों का भुगतान बैंकों की अलग-अलग व्यवस्था के कारण अधिकतम दो दिन में यात्री के खाते में पहुंच जाएगा। इसके अलावा लखनऊ और गाजियाबाद क्षेत्र में नई अत्याधुनिक ईटीएम का ट्रायल चल रहा है। आ रही खामियों को दूर किए जाने के बाद इन मशीनों से भी कार्ड से भुगतान की नई व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button