IAS ने जताई हत्या की आशंका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:हरियाणा सरकार के CRI विभाग में अतिरिक्त सचिव IAS ऑफिसर रानी नागर ने हत्या की आशंका जताई है। गाजियाबाद में रह रहीं रानी नागर ने इस संबंध में शनिवार सुबह एक कारतूस और ताबीज की फोटो शेयर करते हुए कहा, ‘अगर मेरी हत्या कर दी जाती है तो इस कथन को वैध साक्ष्य के रूप में स्वीकार किया जाएगा’।
रानी नागर ने आज सुबह फेसबुक पोस्ट पर लिखा… ‘मैं मार्च-2022 से नेहरूनगर सेकेंड ए-220 में अपने पिता के घर पर रह रही हूं। इन सामानों को इस मकान में मेरे कमरे में रखा गया है, ताकि मुझे जान से मारने की धमकी दी जा सके। अगर मैं आगे नहीं झुकती तो। मैं रानी नागर आईएएस हरियाणा सरकार के अतिरिक्त सचिव सीआरआई विभाग द्वारा आज 23 अप्रैल 2022 को सुबह 8 बजकर 09 मिनट पर भारत के संविधान के अनुसार ईश्वर की शपथ पर यह बयान दर्ज कराती हूं कि यदि निकट भविष्य में अपराधियों द्वारा मेरी हत्या कर दी जाती है तो इस शपथ के कथन को वैध साक्ष्य के रूप में स्वीकार किया जाएगा’।