उत्तर प्रदेशराज्य

मरीजों को अब लौटा नहीं सकेंगे चिकित्सा संस्थान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के चिकित्सा संस्थान बेड खाली नहीं हैं, कहकर मरीजों को अब लौटा नहीं सकेंगे। संस्थानों को खाली बेडों की संख्या सार्वजनिक करनी होगी। उन्हें डिस्प्ले बोर्ड लगाना होगा। इस पर विवरण देना होगा किस विभाग में कितने बेड खाली हैं और कितने भरे हैं। इसके अलावा खाली बेड की जानकारी ऑनलाइन भी बतानी होगी। उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने इस संबंध सख्त निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का निर्देश है कि डॉक्टर व अन्य स्टॉफ मरीजों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखें।

पाठक ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में चिकित्सा संस्थानों की समीक्षा करते हुए विभिन्न इलाके से आने वाले मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा देने पर जोर दिया। उन्होंने मरीजों को टरकाने की प्रवृत्ति पर नाराजगी जताई। कहा, आए दिन शिकायत मिलती है कि संस्थान से मरीज को लौटा दिया गया। बाद में पता चलता है कि संबंधित संस्थान में बेड खाली रहते हैं। ऐसे में सभी संस्थान डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था करें और उस पर खाली व भरे बेड की जानकारी दें। साथ ही ओपीडी में डॉक्टर से मिलने का समय भी डिस्प्ले बोर्ड पर दिखाया जाए।

Related Articles

Back to top button