उत्तर प्रदेशराज्य
मोदी का आज से तीन दिवसीय दौरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पीएम नरेन्द्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान प्रदेश में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी सोमवार शाम गुजरात पहुंचेंगे। दौरे के पहले दिन यानी शाम 6 बजे पीएम मोदी स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
मंगलवार को वे बनास डेयरी संकुल में बहुद्देश्यी परियोजनाओं और जामनगर में परंपरागत औषधि के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल आयुष सेंटर की आधारशिला रखेंगे। पीएम बुधवार को राज्य की राजधानी गांधीनगर में ग्लोबल आयुष इंवेस्टमेंट एवं इनोवेशन समिट का उद्घाटन करेंगे।