उत्तर प्रदेशराज्य
गोमती में मिला युवती का शव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में गोमती नदी में शुक्रवार को करीब 22 साल की युवती की लाश मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में रखवाकर शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
गोमती नदी में रिवर फ्रंट के पास शव देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने गोताखोर को मदद से शव को बाहर निकाला। इंस्पेक्टर केशव तिवारी ने बताया की युवती ने काले रंग का सलवार सूट पहन रखा था। जिले के सभी थानों को सूचना दे दी गयी है। हर थाने में दर्ज गुमशुदगी की छानबीन की जा रही है। आशंका है कि युवती ने गांधी सेतु से कूदकर आत्महत्या की है। फिलहाल शव को शिनाख्त के लिए रखा गया है।