उत्तर प्रदेशराज्य

निजी पॉलीटेक्निक और फार्मेसी कॉलेजों पर शिकंजा

स्वतंत्रदेश लखनऊ :संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पॉलीटेक्निक और फार्मेसी में प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच रही है। इसी के साथ ही मनमाना प्रवेश और फीस लिए जाने की शिकायतें भी आने लगी हैं। परिषद ने सभी निजी पॉलीटेक्निक और फार्मेसी संस्थानों को निर्धारित फीस से अधिक फीस न लेने की हिदायत दी है। यही नहीं परिषद की ओर से शिकायत मिलने पर कार्रवाई के साथ ही मान्यता रद्द करने की चेतावनी भी दी गई है।

परिषद ने सभी निजी पॉलीटेक्निक और फार्मेसी संस्थानों को निर्धारित फीस से अधिक फीस न लेने की हिदायत दी है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई के साथ ही मान्यता रद्द करने की चेतावनी भी दी गई है।

मनमाने प्रवेश का सबसे ज्यादा मामला फार्मेसी में आ रहा है। निर्धारित फीस से दो से तीन गुना पैसा लेकर प्रवेश लिया जा रहा है। परिषद की ओर से ऐसी संस्थानों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

प्राविधिक शिक्षा सचिव एसके वैश्य के मुताबिक, कोई भी संस्थान निर्धारित फीस से अधिक फीस वसूलता है तो उसके विरुद्ध शिकायत आने पर उसकी मान्तया रद्द की जाएगी। प्रमुख सचिव की ओर से भी निर्देश दिए गए हैं। अभी तक कुछ शिकायतें आईं हैं जिसका जवाब मांगा गया है। जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button