दो अपार्टमेंट में दिनदहाड़े चोरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में कुर्सी रोड स्थित सरगम अपार्टमेंट और मयूर रेजीडेंसी में चोरों ने दिनदहाड़े दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं छह घरों में चोरी का प्रयास किया। चोरी की दोनों जगह पर घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई हैं। जिसमें एक चोर का हुलिया दोनों जगह कैमरे में कैद चोर से मिल रहा है।
बंद घरों को बनाया निशाना, फुटेज के आधार पर तलाश
कुर्सी रोड सरगम अपार्टमेंट निवासी प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले आफताब के घर बुधवार दोपहर एक से 11 बजे से दो बजे के बीच में काम से बाहर गए हुए थे। वापस लौटने पर घर का ताला टूटा देख पुलिस को सूचना दी। उनके मुताबिक चोर घर में रखे करीब एख लाख रुपये कीमत के जेवर व नकदी ले गए। उनका कहना है कि यदि घर पर बच्चे होते या स्कूल से चोरी के वक्त आ जाते तो क्या होता। इस घटना के बाद से परिवार दहशत में हैं। घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सीसी कैमरे में कैद हुए हैं। इन लोगों ने एक और फ्लैट में चोरी का प्रयास किया है।