उत्तर प्रदेशराज्य

भाजपा प्रत्याशी को मिली जेड कैटेगरी की सुरक्षा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्रीय मंत्री और मैनपुरी जिले की करहल सीट से भाजपा उम्मीदवार एसपी बघेल को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान बघेल पर हुए हमले के बाद उन्हें ये सुरक्षा दी गई है। सीआईएसएफ के जवान बघेल की सुरक्षा करेंगे।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक बघेल को 11 फरवरी से केंद्र सरकार की तरफ से सशस्त्र बल की सुरक्षा दी गई थी। अब उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई है। पुलिस बघेल के काफिले पर हुए हमले की जांच कर रही है।

केंद्रीय मंत्री और मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। 

बघेल के काफिले पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि मंगलवार शाम को बघेल के काफिले पर हमला हुआ था। लाठी-डंडों से लैस लोगों ने उन पर हमला कर दिया था। ये हमला उस वक्त हुआ जब बघेल पैरार शाहपुर में प्रचार से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि अतिकुल्लापुर गांव के पास कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया था। बघेल ने दावा किया कि सैकड़ों लोगों ने उनकी गाड़ियों पर लाठी और डंडों से हमला किया। एसपी सिंह बघेल ने एसपी मैनपुरी को फोन कर हमले की सूचना दी थी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button