उत्तर प्रदेशलखनऊ
मिशन शक्ति का आगाज जल्द
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और उनको स्वावलंबी बनाना योगी सरकार के एजेंडे में है। इसी के लिए पिछली सरकार में सीएम योगी ने मिशन शक्ति की शुरुआत की थी। अब सत्ता में दोबारा वापसी पर मिशन शक्ति अभियान नए कलेवर में नजर आएगा।
महिला कल्यायण विभाग की ओर से जल्द ही मिशन शक्ति के तहत प्रदेश भर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत प्रदेश में स्वावलंबन कैंप, जागरूकता कार्यक्रम, मेगा इवेंट जैसे विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इन आयोजनों का मकसद सभी वर्गों की महिलाओं और बेटियों तक उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं की देना है। इसको ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।