तंत्र-मंत्र बनी मासूमों की जान की दुश्मन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:तंत्र-मंत्र और फिरौती गोरखपुर के मासूमों की जान का दुश्मन बन गई है। बीते कुछ वर्षों में यहां के करीब पांच बच्चे छोटी सी उम्र में ही बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिए गए। बांसगांव के बहोरवा गांव में बुधवार को हुए सात वर्ष के मासूम लक्ष्य के मर्डर की भी जांच अब तंत्र-मंत्र के एंगल पर शुरू हो चुकी है।दरअसल, जिस तरीके से उसके हाथ बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था उससे तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या से पुलिस इंकार नहीं कर रही है। वहीं, हत्या में किसी अपने के भी हाथ होने की पुलिस आशंका जाहिर कर रही है। उधर, परिजनों ने किसी से दुश्मनी और फिरौती मांगे जाने की बात से इंकार किया है।
इसके बाद घूम फिर कर पूरी जांच तंत्र-मंत्र में हत्या की ओर पहुंच गई है। वहीं, आस-पास के लोगों ने लक्ष्य के पिता रूद्र राजभर का उनके पट्टीदारों से कुछ विवाद की बात भी सामने आई है। पुलिस उस एंगल पर भी जांच कर रही है कि विवाद किस स्तर का है? क्या उस विवाद में हत्या जैसी वारदात की जा सकती है या नहीं।