रिलायंस जियो ने उतारा एक माह का पैक?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:एक माह की जगह 28 दिनों का प्लान देने वाली टेलीकाम कंपनियाें पर ट्राई की सख्ती का असर नहीं दिख रहा है। ट्राई के आदेश के तीन माह बाद केवल जियो ने ही एक माह का पैक उतारा है। हालांकि, जियो ने 20 रुपये का पैक महंगा करते हुए वैद्यता दो दिन बढ़ायी है। जबकि एयरटेल व वोडा आइडिया और बीएसएनएल ने अब तक एक महीने की अवधि वाला रिचार्ज प्लान लागू नहीं किया है।
टेलीकाम कंपनियां उपभोक्ताओं के रिचार्ज पैक की वैद्यता को 28 दिन कर रखा है। जबकि ट्राई ने इसे लेकर सख्त आदेश दिए थे। ट्राई ने कहा था कि कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को एक माह का पैक उपलब्ध कराएं। वह केवल 28 दिन की अवधि का रिचार्ज प्लान ही बनाती हैं। ऐसे में जियो पहली कंपनी बनी है जिसने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक माह का प्लान लागू कर दिया है। यह प्लान 259 रुपये का है। जिसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा और असीमित वायस काल की सुविधा मिलेगी।