उत्तर प्रदेशराज्य
सीवर सफाई में उतरे, मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बिना मास्क और अन्य उपकरण के सीवर सफाई करने गए दो कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। लखनऊ के सआदतगंज इलाके में सफाई के लिए तीन कर्मचारी लगाए गए। इसमें करन और पूरन की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं एक कर्मचारी को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया है।
तीनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। स्थिति यह थी कि मौके पर एंबुलेंस या कोई गाड़ी तक उपलब्ध नहीं था तो पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने बाइक से सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों से दो लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक कर्मचारी का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उसकी स्थिति खतरे बाहर वाली है। हालांकि डॉक्टर अभी कुछ भी बताने से बच रहे हैं।सीवर और सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से विभागीय लापरवाही सामने आई है।