उत्तर प्रदेशराज्य

पेशी पर कोर्ट पहुंचा माफिया डान

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में माफिया डान मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसा है। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा में सड़क मार्ग से लाकर सोमवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया गया है।

मुख्तार अंसारी के खिलाफ लखनऊ के पॉश इलाके डालीबाग में शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने के मामले में हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और साजिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।

लखनऊ के एसीजेएम तृतीय की कोर्ट में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के घेरे में लाया गया है। माफिया डान मुख्तार अंसारी को दोपहर करीब डेढ़ बजे पेशी पर लखनऊ में एसीजेएम तृतीय की कोर्ट में लाया गया। मुख्तार के यहां पहुंचने से पहले ही कोर्ट के आस पास सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। इससे पहले भी आलाधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा भी लिया।मुख्तार अंसारी के खिलाफ लखनऊ के पॉश इलाके डालीबाग में शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने के मामले में हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और साजिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में मुख्तार की पत्नी, बेटा अब्बास अंसारी, उमर अंसारी भी आरोपित हैं। वह जमानत पर हैं। मुकदमे में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। इसी मामले में उसे पेशी पर लाया गया है।

Related Articles

Back to top button