यूपी में अब सताएगी गर्मी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी गर्मी बढ़ने के आसार नजर आने लगे हैं। तेज धूप की वजह से दिन में तापमान चढ़ता है तो वहीं रात में हल्की गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले सप्ताह तक मौसम में और गर्मी बढ़ेगी। इसके साथ ही करीब तीन डिग्री से अधिक पारा चढ़ने का अनुमान बताया गया है। इस बार मौसम की वजह से होली के त्योहार में कोई बाधा नहीं आएगी। क्योंकि अगले दस दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
वहीं, लखनऊ की बात करें तो गुरुवार को दिन में यहां अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। प्रदेश में गुरुवार को सबसे कम तापमान में भी बढ़ोतरी रही। गाजीपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस और फैजाबाद में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान वाराणसी 32.8 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज में 32.6 डिग्री सेल्सियस, बस्ती में 32.5 डिग्री सेल्सियस और सुल्तानपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ हवाई अड्डा स्थित मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, अगले पांच दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ेगा। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।