तीन विधानसभा के लिए मतदान शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी विधानसभा के अंतिम सातवें चरण में सोमवार को भदोही, ज्ञानपुर और औराई विधानसभाओं के लिए सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ बूथों पर नजर आने लगी। जिले में कुल 710 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 1375 मतदेय स्थल हैं। वहीं जिले में कुल 1192443 मतदाता हैं जिनमें 629741 पुरुष और 562597 महिला मतदाता हैं। जबकि 105 अन्य मतदाता भी हैं। वहीं दूसरी ओर जिले में 62 नामांकन हुए थे, जिनमें 31 का नामांकन रद होने और तीन लोगों के नाम वापसी के बाद 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए थे। विधानसभा चुनाव 2017 में जिले की तीनों सीटों में दो सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी जबकि एक सीट पर निषाद पार्टी ने जीत दर्ज की थी। अंतिम चरण में भदोही की तीनों सीट के लिए मतदान चल रहा है।
ईवीएम में गड़बड़ी से रुका मतदान : औराई विधानसभा क्षेत्र के त्रिलोकपुर 153 नवम्बर बूथ, भाला प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ 328, कटेबना 367 बूथ पर 20 मिनट ईवीएम खराब होने से 20 मिनट तक रुका रहा मतदान। सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि की देखरेख में तकनीकी कमी दूर करने के बाद 8.50 बजे मतदान शुरू हुआ।