Uncategorized

माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी को किया तलब

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:शिया वक्फ बोर्ड ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी को नोटिस भेजकर तलब किया है। उन पर लखनऊ के थाना सआदतगंज स्थित सुल्तान महल इमामबाड़ा दरोगा मीर वाजिद अली वक्फ की जमीन को अवैध रूप से खरीदने का आरोप है।इस मामले में बोर्ड ने समन जारी कर एक दिसंबर को दोपहर एक बजे उपस्थित होकर पक्ष रखने का आदेश दिया है। शिया वक्फ बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी सैयद हसन रजा रिजवी ने यह नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जो जमीन खरीदी गई है वह वक्फ अधिनियम 1995 की धारा 52 के तहत अवैध एवं प्रभावहीन है।

वहीं, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी से बापू भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और बोर्ड द्वारा वक्फ के विकास से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

चेयरमैन ने बताया कि वक्फ की जमीनों को भू-माफिया के कब्जों से मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अपने दो वर्ष के कार्यकाल के बारे में जानकारी दी। राज्यमंत्री ने प्रदेश सरकार से बोर्ड को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button