लखनऊ:भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, मवेशियों को बचाने में अनियंत्रित कार ने चार को रौंदा,
लखनऊ, जेएनएन। निगोहा के मस्तीपुर गांव में बेसहारा मवेशी को बचाने के चक्कर में एक अनियंत्रित कार ने हाईवे के किनारे बैठे चार बच्चों को रौंद दिया । हादसे के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया । उत्तेजित ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया । यह हाईवे करीब 2 घंटे तक जाम रहा।
निगोहा के मस्तीपुर गांव में अनियंत्रित कार ने हाईवे किनारे बैठे चार बच्चों कुलदीप (20), आंचल रीना (10), रीना (19), आरुषि उर्फ बिट्टो (2 )को कुचल दिया। हादसे के बाद मौक पर आई एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए ऐसी भेजा गया जहां उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। वहीं समझाने आई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव भी किया। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों के सामने पुलिस को मौके से कई बार भागना भी पड़ा। सूचना पर पहुंचे एसपी (ग्रामीण ) ने किसी तरह से ग्रामीणों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि घायलों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है।