उत्तर प्रदेशराज्य
एक दिवसीय दौरे पर राज्यपाल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचींं। वह स्वामीनारायण छपिया मंदिर में दर्शन पूजन के बाद चार घंटे तक जिले में प्रवास करेंगी। इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार सुबह छपिया मंदिर के समीप स्थित हेलीपैड पर पहुंची। यहां पर उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया।
इसके बाद वो कार से स्वामीनारायण छपिया मंदिर गई। वहां पर भगवान घनश्याम महराज की प्रतिमा का दर्शन व पूजन किया। वह मंदिर में दोपहर तीन बजे तक रहेंगी। राज्यपाल के भ्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। डीएम उज्ज्वल कुमार, एसपी संतोष कुमार मिश्र, सीडीओ शशांक त्रिपाठी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।