सीतापुर में दर्दनाक हादसा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बरेली-सीतापुर नेशनल हाईवे पर हेमपुर क्रासिंग के पास हादसे में चार की मौत हो गई। बाइक सवार जीजा-साले व दो लड़कियों को कुचलकर ट्रक भाग गया। हादसे में एक महिला व मासूम को भी चोट आई। पुलिस का कहना है कि बाइक सवार हेलमेट भी नहीं लगाए थे। पिसावां के मूड़ाकला निवासी नीरज, अपनी पत्नी, साला रोहित व दो बच्चों के साथ बाइक से पुरैना जा रहा रहा था।
हेमपुर क्रासिंग के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार सड़क पर गिरे तो ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में नीरज, उसका साला रोहित व दो मासूम लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक भाग गया। सूचना मिली तो महोली कोतवाली, डायल 112 व रिछाही चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। आसपास गांव के लोग जमा हो गए और राहगीरों की भीड़ भी जुट गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम भेजा गया। रिछाही चौकी इंचार्ज मोहम्मद रफीक ने बताया कि इमलिया सुल्तानपुर इलाके में हुए हादसे में चार की मौत हुई है। अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार चार लोग ट्रक के नीचे आ गए जबकि दो उछल कर दूसरी तरफ गिरे। बाइक पर सवार नीरज की पत्नी को चोट नहीं आई। वह और उसकी गोद में बैठा मासूम पूरी तरह से सुरक्षित है। पति व भाई के शव देख वह बदहवास हो गई।