उत्तर प्रदेशराज्य
अलीगंज में सामने आएं सबसे ज्यादा मरीज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना से कराह रहे लखनऊ में नए मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। तीन दिन से लगातार नए मरीजों का आंकड़ा एक हजार के भीतर आ रहा है। बुधवार को 870 नए मरीज मिले हैं। ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहर में ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में मरीज घट रहे हैं।
अलीगंज में सबसे अधिक 152 मरीज
बुधवार को भी अलीगंज में सबसे ज्यादा 152 संक्रमित मिले हैं।चिनहट में 121, एनके रोड 56,सरोजनीनगर व सिल्वर जुबिली में 60-60 मरीज,रेड क्रॉस में 42 व टुडियागंज में 26 समेत अन्य मरीज शहर के दूसरे इलाकों के हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसर लगातार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और अस्पतालों में कोरोना जांच करा रहे हैं। ताकि संक्रमण को काबू में किया जा सके।