अमित शाह का बुआ बबुआ पर हमला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अब विधानसभा चुनाव में अतरौली से भाजपा प्रत्याशी प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह के लिए सभा को संबोधित करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने सबसे पहले भारत माता की जय के साथ विजय संकल्प दिलाते हुए नारा लगवाया ।
2022 में फिर सीएम योगी को मुख्यमंत्री बनाना है। बुआ, भतीजा सपा बसपा प्रदेश का भला नहीं कर सकती। इन्होंने बीमारू प्रदेश बनाया, यहां अब डबल इंजन की सरकार है। अब गरीब के घर मे टॉयलेट है, हर घर मे बिजली है, क्या समाज वादी में हर घर मे बिजली आती। अगर बुआ बबुआ की सरकार होती तो क्या गरीब को सिकन्दर मिलता, आयुष्मान में क्या पांच लाख तक का लाभ मिलता अब घर मे लाइट, टॉयलेट व गरीब को घर मिल रहा है। यह पीएम व सीएम की मेहनत का फल है। कोरोना का टीका मुफ्त लगवाया, अखिलेश इसका विरोध करते थे, वह गुमराह करते थे, लेकिन, बाद में डरकर उन्होंने भी टीका लगवा लिया। अगर उनकी बात मानकर टीका नहीं लगवाते तो क्या तीसरी लहर में बच पाते।