बेरोजगारी में यूपी देश में टॉप 3 में
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले पेश हुए केंद्रीय बजट में युवाओं को 60 लाख नौकरियों की बड़ी तस्वीर दिखाई गई। आखिर, मतदान से पहले युवाओं के बीच सबसे बड़ा मुद्दा ही रोजगार का है। अच्छी नौकरियों के कम होते अवसर और इससे नाराज युवाओं को मनाने की इस कोशिश के भी सियासी मायने हैं। भले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेक इन इंडिया के तहत नई नौकरियां देने का ऐलान किया हो। देश में बेरोजगारी की रैंकिंग में टॉप-3 वाले उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति विस्फोटक है।
गैर-सरकारी संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के ताजा सर्वे के मुताबिक यूपी में ऐसे लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है, जो कि काम करने के इच्छुक हैं, लेकिन नौकरी खोजना बंद कर चुके हैं। ऐसे लोग 29.72 लाख हैं। ये यूपी के कुल बेरोजगार यानी 28.41 लाख से भी ज्यादा है।